STORYMIRROR

Amit Kumar

Others

2  

Amit Kumar

Others

बातें

बातें

1 min
86

बातों का क्या है

बातें तो होती रहती है

जब बात नही होती

तब भी बात रहती है

ख़ामोशी में भी भला

कभी ख़ामोशी रहती है

सच कहूं तो उस ख़ामोश आवरण में ही

असल बात रहती है

जहां हम सुन सकते है

स्वयं को स्वयं के लिए

अन्यथा यह बातें तो

यूँही निर्रथक बहती है......

नदी का नीर क्या

और नदी का तीर क्या

दोनों ही छोर पर

बातों की बात रहती है

कहने को बहुत कुछ है

पर जब कहो तब

बात कुछ नही कहती है

बातों का क्या है

बातें तो होती रहती है.......

         


Rate this content
Log in