बारिश का मजा
बारिश का मजा

1 min

160
रिमझिम सी बारिश की बूँदे
मेरे मन को बहकाती है
ऐसे भीगे मौसम मे
कुछ यादें ताजा हो जाती है
बचपन के वो प्यारे दिन
कागज़ की कश्ती थोडा़ सा पानी
डूबी कश्ती तो जोर से हँसना
छींके मारते बारिश मे भीगना
बचपन के वो प्यारे दिन
कुछ बडे़ हुए तो चाय की चुस्की
गपशप करना छतरी मे
आधा भीगना आधा बचना
छपछप करना बारिश मे
चाय की वो मीठी चुस्की
आज का आलम क्या बताये
हाथो मे हाथ तुम्हारा है
मौसम का लुफ्त उठाना है
आज पुरानी यादों मे
ये नया किस्सा जुड़ जाना है
आज फिर बारिश मे छपछप कर
हमे चाय का लुफ्त उठाना है ।।