STORYMIRROR

Priyanka Singh

Others

3.3  

Priyanka Singh

Others

बारिश का मजा

बारिश का मजा

1 min
160


रिमझिम सी बारिश की बूँदे

मेरे मन को बहकाती है

ऐसे भीगे मौसम मे

कुछ यादें ताजा हो जाती है


बचपन के वो प्यारे दिन

कागज़ की कश्ती थोडा़ सा पानी

डूबी कश्ती तो जोर से हँसना

छींके मारते बारिश मे भीगना

बचपन के वो प्यारे दिन


कुछ बडे़ हुए तो चाय की चुस्की

गपशप करना छतरी मे

आधा भीगना आधा बचना

छपछप करना बारिश मे

चाय की वो मीठी चुस्की


आज का आलम क्या बताये

हाथो मे हाथ तुम्हारा है

मौसम का लुफ्त उठाना है

आज पुरानी यादों मे

ये नया किस्सा जुड़ जाना है


आज फिर बारिश मे छपछप कर

हमे चाय का लुफ्त उठाना है ।।


Rate this content
Log in