STORYMIRROR

Supriya shanu

Others

4  

Supriya shanu

Others

औरत की बेवफाई

औरत की बेवफाई

1 min
273

औरत की बेवफाई पर हज़ार सवाल उठते है

क्या कभी किसी ने पुरुष के चरित्र को देखा


हर पुरुष सीता जैसी स्त्री की कामना करता है

क्या कभी किसी ने राम बनकर देखा


बाबुल ने अपने घर की इज़्ज़त की चाबी देदी

वहीं ससुराल में, खुलकर हँसने पर पाबंदी लगादी


जिसको मान बैठी, अपना प्रेम पति परमात्मा

क्या उस पुरूष ने कभी उसकी, अंतरात्मा को देखा


लाख व्यंग्य कसने के बाद, जिसको एहसास न हो

क्या उसने कभी अपनी पत्नी के अश्रुधारा को देखा


जिस पुरुष ने औरत की हमेशा अवहेलना की हो

क्या उसने कभी एक अच्छा जीवनसाथी बनकर देखा।


Rate this content
Log in