STORYMIRROR

Karishma Gupta

Others

2  

Karishma Gupta

Others

अश्क

अश्क

1 min
360

अश्कों में कहाँ बयाँ होता है दिल का दर्द 

अश्क तो बस अहसास बयाँ करते है।


वो खुशी के है या ग़म के 

ये तो बस जज़्बात बयाँ करते है।


कुछ रिश्तों की बातें कुछ बातों रिश्ते 

कुछ अपनो से मुलाकाते कुछ मुलाकातों के किस्से।


याद करके जब बरसती हैं आँखें 

तब अश्क ही तो दिल को राहत देने का काम करते है।


गर सच कहूं तो अश्को में कहाँ बयाँ होता हैं दिल का दर्द 

अश्क तो बस अहसास बयाँ करते है।


Rate this content
Log in