STORYMIRROR

Rajinder Verma

Others

3  

Rajinder Verma

Others

अर्ज़ किया है

अर्ज़ किया है

1 min
236

मुकम्मल और गुरबत एक नज़रिया है जनाब

नज़ारा नीचे तो हम साहुकार और ज़रा उपर

का नज़ारा सामने आय तो हस्ती बेकार

सीधा देखो जनाब तो सब बरकरार 


जिन्दगी कि आज़माइश रु ब रु हो जाये,

बशर्त ये के हमारे इरादों के दरमियान

बस ये तकदीर के दखले अन्दाज न हो 


साँसों का कोई मुस्तकबिल नहीं लेकिन

वाह रे उम्मीद जो जिन्दगी को क़यामत

तक जिन्दा रखती है


कुछ तो है हवाओं में वर्ना ये हलचल दोनो

तरफ बराबर न होती 

ये ज़ालिम हस्ती है न जो हमारा मुस्तकबिल

पर्दे में ही कायम रखती है वर्ना हम भी

शख्स है कुछ नाम के 


करीब कब रकीब बन गये खबर न हुई

हम तो फर्ज मोहब्बत का कायम कर के

बदनाम हुये 


Rate this content
Log in