अर्ज़ किया है
अर्ज़ किया है
1 min
174
कलम और दवात तो
फनाह हो गये
अब कैसे कोई दिल
के एहसास बयान करे
कैसा ये तन्हाई का
आलम है
अब तो हवा भी
शोर सी लगती है
क्या हसीन मंजर हो
गर ये बेलगाम जिन्दगी
हमारे इशारे की
तामील करे
जहनी फितरत कौन
समझा है,
हम तो उम्मीद पर दावा
करते है
