STORYMIRROR

dr vandna Sharma

Others

4.8  

dr vandna Sharma

Others

अर्थव का आना

अर्थव का आना

1 min
619


अर्थव का आना

जैसे बहार का आना

मेरा मौसी बन जाना

जब गोद में उसको लिया

रोम -रोम पुलकित हुआ

नन्हे -नन्हे हाथों में

मेरी ऊँगली फँस जाना

उसका धीरे से यूँ मुस्काना

जैसे बसंत का खिलखिलाना

अर्थव का आना

जैसे अपूर्णता का पूर्ण हो जाना

आँखों में वात्सल्य छलक आना

मन फिर से बच्चा बनना चाहे

अपना बचपन फिर याद आना

बधाई हो मेरी बहन

अद्भुत है यह अनुभव

लड़की से माँ का बन जाना



Rate this content
Log in