STORYMIRROR

Anju Singh

Others

4.5  

Anju Singh

Others

अपना घर

अपना घर

1 min
564


होती अपने घर की बात अलग 

मिलती ख़ुशियों की झलक

चाहें छोटा हो या बड़ा 

अपना अस्तित्व तो इससे जुड़ा


जहां धूप और छाॅंव होती

भंवरे गुनगुनाते चिड़िया गाती

आंगन में ख़ुशियाँ लहराती

जो हर पल है मुझ को भाती


बचपन का घर होता न्यारा

जहां बीतता बचपन सारा

माता पिता के स्नेह छाँव में

पाते असीम प्यार दुलार

पलक झपकते ही जैसे

पूरा बचपन लेते गुजार


खुशनसीब होते कुछ लोग

जो एक ही घर में 

पूरा सफर तय कर लेते हैं

उनके हर सुख दुख के साथी

शायद अपने घर होते हैं


सबकी किस्मत भला एक 

जैसी कहां होती है

कई लोगों के कहने को तो 

कितने घर होते हैं

पर वास्तव में कोई भी 

अपना घर नहीं होता


घर से गर दूर रहें हम 

तो घर की याद सताती है

घर आने को तरसते हैं 

आँखें भर भर जाती हैं


घर ऐसा हो 

जहां सभी को

खुलकर हँसने की जगह हो

हर कोने में ख़ुशियाँ झलके

स्नेह प्यार की महक हो


सारा जग लगे पराया 

अपने घर में मिलती छाया

यूं लगता है जैसे

हरदम संग चलता है साया


कितने ही लोग इस घर को 

चारदीवारी समझते हैं

इसके लिए कुछ करने की

जिम्मेदारी नहीं समझते हैं

वक्त ऐसा आ जाता है

सिर्फ हिस्सेदारी समझते हैं


इस घर को ईट पत्थर का ढाँचा

समझ ना तू इंसान

देकर थोड़ी अहमियत

इसे भी दो सम्मान


Rate this content
Log in