अनूठा जन्मदिन
अनूठा जन्मदिन
1 min
328
आज जन्मदिन आया है प्यारा
सूर्य चंद्र का मिलन है ले आया
बना है दिवस महत्व का अधिक
करता है यह सबकी इच्छा पूर्ण
सोमती अमावस्या को दीवाली
"सोलवीं अमा " होती है महाकला
यह पुण्य काल बन जाता है जब
सूर्य चंद्र का का संगम है कहलाता
इस दिन होता नहीं चंद्र का उदय
कुहू अमावस्या कल्याणी कहलाती
पूर्ण करती हर इच्छा जन मन की
बन जाता दिवस महत्वपूर्ण अधिक
आज जन्मदिन तुम्हारा खुशी ले आया
जमीन से आसमान तक को किया एक
जीवन में उज्जवल ता भर लाया
साथ में गुप्त नवरात्रि ले आया.