STORYMIRROR

Indu Prabha

Others

4.5  

Indu Prabha

Others

अनूठा जन्मदिन

अनूठा जन्मदिन

1 min
328


आज जन्मदिन आया है प्यारा

सूर्य चंद्र का मिलन है ले आया

बना है दिवस महत्व का अधिक

करता है यह सबकी इच्छा पूर्ण


सोमती अमावस्या को दीवाली

"सोलवीं अमा " होती है महाकला

 यह पुण्य काल बन जाता है जब

सूर्य चंद्र का का संगम है कहलाता


इस दिन होता नहीं चंद्र का उदय

कुहू अमावस्या कल्याणी कहलाती

पूर्ण करती हर इच्छा जन मन की

बन जाता दिवस महत्वपूर्ण अधिक


आज जन्मदिन तुम्हारा खुशी ले आया

जमीन से आसमान तक को किया एक

जीवन में उज्जवल ता भर लाया

साथ में गुप्त नवरात्रि ले आया.



Rate this content
Log in