STORYMIRROR

Praveen Gola

Others

3  

Praveen Gola

Others

अंतिम विदाई

अंतिम विदाई

1 min
1.2K

भीगी पलकों पर अश्रु ठहर गए,

खुश्क गले में आवाज़ भी रूँधिआई,

जब...

नम आँखों से की अंतिम विदाई।


सब रिश्ते - नाते टूट गए,

पल में चेहरे पर उदासी छाई,

जब...

अपनो के बिछड़ने की याद सताई। 


साथ बिताये उन पलों की यादें,

मानस पटल पर एक दम आई,

जब...

अर्थी चार काँधों पर चढ़ाई।


खट्टी - मीठी नोकझोंक की बातें,

ज़हन के भीतर एकदम उतर आई,

जब...

उनके घर छोड़ने की बारी आई।


इस नश्वर शरीर के मोह को जाना,

अपनी अंतरआत्मा की जानी सच्चाई,

जब...

नम आँखों से की अंतिम विदाई।।


Rate this content
Log in