अनोखी कक्षा
अनोखी कक्षा
1 min
426
पेड़ के नीचे क्या है ?
मेज के ऊपर क्या है
बस्ते के अन्दर क्या है ?
और कक्षा के बाहर क्या है ?
कभी दायें और कभी बाएं
दो सीधी और दो तिरछी रेखाएं ,
क्या लुढ्केगा ,क्या सरकेगा
बोतल को ऊपर से देखोगे तो क्या चमकेगा ,
बाल्टी में कितने जग पानी आएगा ?
कितने कदमो में नापेगी
इस कक्षा को गुड़िया रानी ?
कभी चौरस में ,कभी गोल में
सारा दिन –भर गायें गीत कविता
रुके ना जब तक थक ना जाए खेल –खेल में !
किसी का उत्तर गलत ना पाए ,
मैडम ऐसे सवाल बुझाये,
गोल–तिकोने –चौरस से,
गाड़ी , मोटर घर बन जाए,
ऐसी माथा –पच्ची वाली
कक्षा मेरे मन को भाए
ये सब ही गणित कहलाये।
