STORYMIRROR

अमित प्रेमशंकर

Others

5.0  

अमित प्रेमशंकर

Others

अनोखी हवा हूँ

अनोखी हवा हूँ

1 min
340


ना मेरा घर है ना कोई ठिकाना

अपने मस्ती में बस झूमे ही जाना

सबको लुभा दूं मैं ऐसी अदा हूँ

सुनो बात मेरी अनोखी हवा हूँ।


बस्ती शहर कभी जंगल से होकर

कभी पहाड़ों से खा जाती हूँ ठोकर

कर दूं जवान सबको मैं ऐसी दवा हूँ

सुनो बात मेरी अनोखी हवा हूँ ।।


सागर की लहरों को दिल से लगाते

फूलों से मिलते कलियों को हंसाते

क्या मां क्या बहनें, मैं बुआ की बुआ हूँ

सुनो बात मेरी अनोखी हवा हूँ।।


Rate this content
Log in