अनमोल तोहफ़ा
अनमोल तोहफ़ा
1 min
55
स्वस्थ शरीर सबसे बड़ी सौगात है
ईश्वर का यह हमें मिला अनमोल उपहार है
स्वस्थ होकर ही हम सब सुख हैं ले सकते
पैसे से भी वरना स्वस्थ खरीद नहीं सकते हैं
कीमत जानो इसकी समय रहते दो ध्यान
स्वस्थ अच्छा बना रहे रखो इसका ध्यान।
