अनमोल रिश्ते
अनमोल रिश्ते
1 min
328
कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं
अपने आप बन जाते हैं,
याद किये नहीं जाते
अपने आप याद आ जाते।
चेहरे की खुशी बताती है कहानी
प्यारी है हमारी दोस्ती पुरानी,
दिल अगर हो चाह, सब मिल ही जाते हैं
दूरियों को पार कर सब मिलने आते हैं।
बम्बई की शुरुआत के सब पुराने साथी
बन चुके हैं कई, दादी और नानी
मिलते जब सब तो दिल जवाँ हो जाते हैं
चर्चगेट पर मिल पुराने दिन याद आते।
टू के वि 3 कुलाबा
सभी साथी एक से बढ़कर एक
सुन्दर स्मृतियों के लिए प्यार
अगली मुलाकात का रहेगा इंतजार...
