STORYMIRROR

अंजुमन से आपकी

अंजुमन से आपकी

1 min
7.2K


अंजुमन से आपकी जाया ना जायेगा ।

बिन आपके कोई गीत गाया ना जाएगा।


लाख बहारें हो इस चमन में मगर मेरे दिल।

उनके बिन हमें यहां कुछ भाया ना जाएगा।


उनकी मोहब्बत ही आज बनी जिंदगी मेरी।

मेरी रूह से उनका कभी साया ना जाएगा।


ये दिल उनका हो गया ओर जो भी उनकी है।

अब तो दिल में किसी ओर को लाया ना जायेगा ।


यादों में तू हर घड़ी मेरे संग रहता है ।

अब कभी भी हमें तनहां पाया ना जायेगा।


Rate this content
Log in