STORYMIRROR

Ajay Singla

Others

3.9  

Ajay Singla

Others

अनेकता में एकता

अनेकता में एकता

1 min
183


भारत को हम एक विविधताओं

भरा देश कहते हैं

शायद इसी लिए ये इतना सुंदर है

कि इसमें कई धर्मों के लोग रहते हैं


कभी कभी थोड़ा मनमुटाव हो सकता है

क्योंकि हमारी मान्यताएं अनेक हैं

पर जब देश पे कोई मुश्किल आती है

तो हम सब एक हैं


हम सब को मिल जुल कर

इस देश को समृद्ध बनाना चाहिए

धर्म कोई भी हो देश

सबसे पहले आना चाहिए


किसी भी धर्म का ग्रन्थ हो,

सभी शांति का पाठ पढ़ाते हैं

दूसरों की मदद करो,

सब धर्म यही सिखाते हैं


कोई किसी भी संस्कृति या

किसी भी

वेश का है

देश हम सब का है,

हर धर्म इस देश का है


धर्म में कोई बुराई नहीं,

धर्म तो हमें प्यार सिखाता है

ईश्वर की सिमरन हमें कोई भी

बुरा काम करने से डराता है


गरीबों की सहायता करना भी

एक तरह की भक्ति है

धर्म हमारी कमजोरी नहीं,

हमारी शक्ति है


हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई,

सब को एक दुसरे की जरूरत है

सभी शिकवे भुला के हम एक हो जाएँ,

क्योंकि जिंदगी बहुत खूबसूरत है


अपने अपने ईश्वर को भजो,

उसकी खुमारी में खो जाओ

भगवान का नाम लो और

उसी के हो जाओ


Rate this content
Log in