STORYMIRROR

Ekta Kochar Relan

Others

2  

Ekta Kochar Relan

Others

अलविदा 2019

अलविदा 2019

1 min
374


अलविदा 2019

कुछ खट्टी कुछ मीठी रहेगी तुम्हारी याद

कभी हंसाओगे तुम

कभी रुलाओगे 

हृदय पटल पर हमेशा बनी रहेगी तुम्हारी याद,

2019 शुक्रिया तुम्हारा।

कलम से जोड़ा तुमने फिर नाता हमारा

किसी बंद संदूक में खो गयी थी कलम मेरी 

तुमने हवा के झरोखों से फिर इसको खोला,

मेरा कलम से फिर नाता जोड़ा,

हाँ ,माना कि हवा का झोकां कुछ तेज था

कुछ इसमें बह गया

कुछ को फिर मिला गया

स्टोरी मिरर से भी प्यारा रिश्ता जोड़ गया,

कुछ रंगों की महक दे गया

कुछ रंगों की महक ले गया

पर बहुत सी सीख दे गया

अलविदा 2019 कुछ खट्टी कुछ मीठी रहेगी तुम्हारी याद।


Rate this content
Log in