Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

Kishan Negi

Children Stories

4.5  

Kishan Negi

Children Stories

अल्हड बचपन के वो दिन

अल्हड बचपन के वो दिन

1 min
457


आज भी याद आते हैं

अल्हड बचपन के वो दिन 

जब एक रूपये की कटी पतंग को पकड़ने 

नंगे पांव भागा करते थे दो मील तक 

तपते सूरज की गर्मी से 

झुलसे गाल, माथे से टपकता पसीना 

पांवों में आड़े-तिरछे छाले 

भूख प्यास की किसे चिंता

बस एक ही धुन होती सवार कि

कटी पतंग फंस जाये मेरी कंटीली डंडी में

अगर जब पतंग हाथ नहीं आती तो

करते सारे जतन उसे फाड़ने की 

छीना-झपटी का भी दौर आता 

अगर तू मेरी ना हुई तो 

किसी और की भला कैसे हो सकती है कमबख्त 

जिसके हाथ पतंग आ जाती 

मानो कुरुक्षेत्र का मैदान जीत लिया 

अनवरत संघर्ष, अथक परिश्रम

याद करके उन पलों को आज अहसास होता है 

बिना संघर्ष किये जिंदगी में 

कुछ भी तो हासिल नहीं होता 

काश ! अल्हड़पन का वो दौर 

लड़कपन के शरारत भरे दिन 

एक बार फ़िर से लौट आते

बरसात में कागज़ की कश्ती लेकर ।



Rate this content
Log in