STORYMIRROR

अक्षर पथ

अक्षर पथ

1 min
569


हिन्दी राष्ट्र भाषा का सजाने पथ,

बहुत सुन्दर है अंजू पत्रिका अक्षर पथ


हिन्दी भाषा के लिए जलाया है लोबान

सूरत में है तंत्री શ્રી देसाई मनीषा जोबन


काव्य, कहानी, आलेख और ग़ज़ल

बहुत लंबी है अक्षर पथ की मंज़िल


अक्षर पथ साहित्य सभा ही सूरत में

बहुत खूबियाँ पायी है अक्षर पथ मे


हिन्दी भाषा ने पकड़ी है नई दिशा

पत्रिका अक्षर पथ देन ही है मनीषा


नहीं है हमे अक्षर पथ पर कोई संशय

मिलता है हमे आलेख,और पुस्तक परिचय


बहती उसमे काव्यारस की मधुर धारा

राष्ट्रभाषा के लिए लगाया नारा


अक्षर पथ की संपादक हैं मनीषा देसाई

देते हैं हम बहुत खुशी से हार्दिक बधाई


अक्षर पथ को करते हैं कवि सब वंदन

गुलाब चंद पटेल कवि करते हैं अभिनंदन



Rate this content
Log in