STORYMIRROR

Kiran Bala

Others

3  

Kiran Bala

Others

ऐसे नहीं तोड़ते पत्ते

ऐसे नहीं तोड़ते पत्ते

1 min
339

मैंने उस दिन भी

कुछ सोचते हुए

अपनी आदतवश

गमले में लगा एक पत्ता तोड़ा

पर तभी किसी ने आकर

मेरे मन को झकझोरा

कहा ,ऐसे नहीं तोड़ते पत्ते।


ये पत्ते,

इनमें भी तो जीवन है

दर्द है, प्रेम है ,अपनापन है

बोल नहीं सकते

पर अनुभव तो करते हैं,

अपने कुटुम्ब का

वियोग भी सहन करते हैं,

ये सब सवाल करते से मौन पत्ते

कि ऐसे नहीं तोड़ते पत्ते।


तबसे मैंने सोच लिया है

पत्ते न तोड़ ने का

प्रण लिया है,

ताकि फिर से न

पूछ बैठें ये पत्ते,

कि ऐसे नहीं तोड़ते पत्ते

ऐसे नहीं तोड़ते पत्ते



Rate this content
Log in