ऐसे नहीं तोड़ते पत्ते
ऐसे नहीं तोड़ते पत्ते
1 min
339
मैंने उस दिन भी
कुछ सोचते हुए
अपनी आदतवश
गमले में लगा एक पत्ता तोड़ा
पर तभी किसी ने आकर
मेरे मन को झकझोरा
कहा ,ऐसे नहीं तोड़ते पत्ते।
ये पत्ते,
इनमें भी तो जीवन है
दर्द है, प्रेम है ,अपनापन है
बोल नहीं सकते
पर अनुभव तो करते हैं,
अपने कुटुम्ब का
वियोग भी सहन करते हैं,
ये सब सवाल करते से मौन पत्ते
कि ऐसे नहीं तोड़ते पत्ते।
तबसे मैंने सोच लिया है
पत्ते न तोड़ ने का
प्रण लिया है,
ताकि फिर से न
पूछ बैठें ये पत्ते,
कि ऐसे नहीं तोड़ते पत्ते
ऐसे नहीं तोड़ते पत्ते
