ऐसे मनाएं होली
ऐसे मनाएं होली
1 min
236
ऐसे मनाएं सब होली
आपस की नफरत धुल जाए
दोस्ती और अपनेपन के
रंग में सारे रंग जाएं II
होली की आग में दहन कर दो
अपने सारे अवगुण लोगों
मन की पिचकारी में भर लो
अपने मनभावन रंग लोगों II
कान्हा की बंसी के जैसे
सबके मन को मोह लो लोगों
ये जन्म नहीं मिलना फिर से
इसे प्रेम से मिल जी लो लोगों II
