अदृश्य दैत्य
अदृश्य दैत्य
1 min
11.9K
लड़ रहा है विश्व
एक ऐसे अदृश्य दैत्य से
जिसका नाम है
कोरोना।
जिसकी शक्तियां अपार,
ले जाए मनुष्य को मौत के द्वार
फिर भी कहती है सरकार
डरो ना।
जुटा है विश्व
इस दैत्य का अंत ढूंढने में
सब हो रहे विफल
इसका अंत संभव हो ना।
बचने का इससे बस एक ही उपाय
रखो खुद को घर में
अपने मन को समझाय
कहीं बाद में पड़े ना रोना।
हर 30 मिनट में हाथों को धोना
जिसे हो खांसी, ज़ुकाम दूर
उससे रहो ना
दिन में दो बार पूरे घर को
करो डिटोल से साफ
चीज कोई छूटे ना।
रखो अपना और अपने परिवार का ध्यान
डरो नहीं हिम्मत रखो
सब मिलकर इस महामारी से
लड़ो ना।
