अधूरी ख्वाहिशें!
अधूरी ख्वाहिशें!
पहले कभी सोचा ना था, पर इक किस्सा है जो में सबको बताना चाहता हूं।
है कितना प्यार दिल में मेरे उसके लिए, उसे दिखाना चाहता हूं।
माना कुछ गलतियों हुई जरूर मुझसे, पर इसमें मेरा हाथ ना था
जो हुआ अनजाने हुए, यही बस बताना चाहता हूं।
सोचा था बस यूं ही चला जाऊंगा, कहीं दूर, किसी जगह
पर अब उसके पास जाना चाहता हूं।
मुमकिन नहीं, जानता हूं मै, पर क्या करूँ
हाले दिल अपना उसे जो सुनाना चाहता हूं।
इक पल नहीं गुजरता, जब उसका नाम ना आए, जुबां पे मेरे
हो हर घड़ी सामने वो मेरे, ऐसा वक़्त लाना चाहता हूं।
कुछ वादे किए थे उससे मैंने, प्यार के
हर वो वादे अब निभाना चाहता हूं।
ना हो यकीन तो कह दो ये जमाने से
है कितना प्यार दिल में मेरे उसके लिए,
सारी दुनिया के सामने उसे मै बताना चाहता हूं।
कछ अधूरा सा है जिंदगी में अब भी मेरे
बस इस अधूरेपन को पूरा करना चाहता हूं।
आखिर चाहते क्या हो, अक्सर लोग पूछते हैं मुझसे
मै बस उन्हें यही कहना चाहता हूं।
उसके साथ जीना चाहता हूं, साथ मरना चाहता हूं
आशिकी तो कर ली हमने, पर दुनिया ये याद रखे
ऐसी हमारे प्यार की कहानी बनाना चाहता हूं।
ऐसी हमारी कहानी बनाना चाहता हूं।
