STORYMIRROR

Neena Ghai

Others

5  

Neena Ghai

Others

अधूरा तू अधूरी मैं

अधूरा तू अधूरी मैं

1 min
567

ममता की चादर अगर तेरी थी

तो वही चादर आधी मेरी भी थी

अगर एक रोटी तेरी थी

तो वही रोटी आधी मेरी भी थी।


अगर एक छत के तले तू पनपा था

तो उसी छत के आधे हिस्से मैं भी पनपी थी।

अगर एक आँख से तेरे लिए मोती गिरा था

तो दूसरी आँख मेरे लिए भी नम थी।


अगर ममता की गोद में तू लेटा था

तो उसी ममता के आंचल ने मुझे भी छांव दी थी l

अगर चाँद तारो की दुनिया के सपने तूने देखे थे

तो उन्ही चाँद तारो की परियों के सपने मेरे भी थे।


ये वही बचपन था जिसे हमने

आधा आधा जिया था

मैं भी उसी पेड़ की डाली हूँ,

जिस पेड़ का अब तूं तना है।


ये अलग बात है कि उस पेड़ की

जड़ों से थोड़ा दूर हूँ

और तू उस पेड़ की जड़ों से

मज़बूती से जुड़ा है।


पर वह तेरा पेड़ आज भी

मुझ से ही चहकता है l

तभी तो इस पेड़ को आज भी

हसरत भरी निगाहों से देखते हैं।

   

ममता की चादर अगर तेरी थी

तो वही चादर आधी मेरी भी थी l 


Rate this content
Log in