STORYMIRROR

chandraprabha kumar

Others

4  

chandraprabha kumar

Others

अद्भुत दृश्य

अद्भुत दृश्य

1 min
283

  

मृदु बयार चली , 

नीम पेड़. से पत्ते झड़ें ,

मनमोहक नज़ारा , 

धरा पर फैले पीले पात, 

हवा से उड़ें

पेड़ के पास बैठे हम पर

पत्ते झरें

सिर पर

आस-पास

 फैली दूब पर,

लॉन भर गया

नीम के पीत पत्रों से,

हवा चली

सूर्य आसमान में ,

अनुपम समां

कुछ करने न दे,

बेंच पर बैठे

पत्तों का गिरना देखें,

सब काम भूले,

दृष्टि निबद्ध हुई

क्या करें ?

आकर्षण का जादू

कुछ करने न दे 

 पत्तों का गिरना

हवा से उड़ना

मन को बॉंधे ले

कहीं जाने न दे ॥



Rate this content
Log in