अच्छा खाना, घर का खाना
अच्छा खाना, घर का खाना
1 min
244
पिज़्ज़ा, बर्गर, कोल्डड्रिंक्स से तुमने नाता जोड़ लिया,
हरी सब्जियों, दाल, छाछ से रिश्ता-नाता तोड़ दिया
जंक फूड से स्वास्थ्य बिगड़ता मोटापा भी चढ़ता है
पाचन तंत्र ध्वस्त हो जाता, हानि बहुत ही करता है
छोड़ दिया तो बच जाओगे, वर्ना होंगे रोग पचास
अस्पताल में भर्ती होकर पड़े रहोगे तुम लाचार
हर्ज़ पढ़ाई का होगा और खर्चा होगा कई हज़ार
हेल्दी खाना खाकर भैया, कर सकते अपना उपचार।
