STORYMIRROR

अंकित शर्मा (आज़ाद)

Others

4  

अंकित शर्मा (आज़ाद)

Others

अब जिंदगी का बस इतना फ़साना

अब जिंदगी का बस इतना फ़साना

1 min
232

पहले चिड़ियों का वही चहचहाना

गुनगुनी धूप का फिर सख्त हो जाना

शाम को सूरज का रात में समाना

अब जिंदगी का बस इतना फ़साना


कभी तुम्हारा मुझे गले लगाना

कभी बिदक कर दूर हो जाना

कभी चूम कर सर मेरा सहलाना

अब जिंदगी का बस इतना फ़साना


साल का झटपट गुजर जाना

उन्हीं तारीख़ों का फिर लौट आना

मेरा रो जाना या फिर मुस्कुराना

अब जिंदगी का बस इतना फ़साना।


Rate this content
Log in