आज़ादी
आज़ादी

1 min

220
तुमको यह आज़ादी मुबारक हो
हमे तो तेरे प्यार ने गुलाम बना रखा है
कहने को हम आज़ाद है
पर तेरे जुदाई के डर ने पिंजरे में रोक
रखा है
ख़्वाब तो आज भी बहुत है
पर पता ना चला कब पर काट लिए गए
दो वक़्त की रोटी सुखी सब्जी का स्वाद
इतना है
की ना पूछो आज़ादी कहीं बेसुध सी खड़ी
हँस रही है