STORYMIRROR

Jalpa lalani 'Zoya'

Others

2  

Jalpa lalani 'Zoya'

Others

आज़ाद है हमारा हिन्दुस्तान

आज़ाद है हमारा हिन्दुस्तान

1 min
187


जय गणतंत्र जय सविंधान

आज़ाद है हमारा हिन्दुस्तान।


आज भी है संस्कृति बरकरार

याद करो उन शहीदों को

जो हुए भारत के लिए क़ुर्बान।


जय जवान जय किसान

आज़ाद है हमारा हिन्दुस्तान।


उन वीरों को, भारत के हीरो को

है हमारा शत शत नमन,

मेहनत कर रहा खेत मे किसान

जिसके बिना हमारा पेट नहीं भरता आज।


वंदे मातरम् , इंकलाब जिंदाबाद

आज़ाद है हमारा हिन्दुस्तान।


है गर्व उन महात्माओं पर

जिसने किया भारत को आज़ाद।

सिर्फ़ दो दिन नहीं,

मनाएं जश्न पूरा साल।


जय हिन्द, जय भारत

आज़ाद है हमारा हिन्दुस्तान।



Rate this content
Log in