आसान नहीं प्यार और दोस्ती निभा
आसान नहीं प्यार और दोस्ती निभा
1 min
158
आसान नहीं प्यार और दोस्ती निभाना
एक दूसरे के एहसासों को समझ पाना,
आंखों में देखकर सच्चाई पता लगाना
बातों, मुलाकातों में अच्छाई जताना,
छोटी छोटी गलतफहमियों को सुलझाना
कभी सताना, रूठ जाए तो फिर मनाना,
अंतरमन की बातें एक दूसरे को बताना
आसान नहीं है प्यार और दोस्ती निभाना।
