STORYMIRROR

VIVEK ROUSHAN

Others

4  

VIVEK ROUSHAN

Others

आप से कौन सवाल करे

आप से कौन सवाल करे

1 min
184

तप रही है धरती

तप जाने दीजिये

कट रहे हैं जंगल

कट जाने दीजिये

सुख रही है नदियाँ

सुख जाने दीजिये

मर रहे हैं इंसान

मर जाने दीजिये

बढ़ रहा है अत्याचार

बढ़ जाने दीजिये

भड़क रही है आग

भड़क जाने दीजिये

जल रहे हैं घर

जल जाने दीजिये

बह रहा है खून

बह जाने दीजिये

अपनी सिमा में घुस रहे हैं दुश्मन

घुस जाने दीजिये

आप देश के प्रधानमंत्री हैं

आप से कौन सवाल करे ?

आप ! बस अपने मूंछ पर

ताव देकर मर्दानगी का

सबूत दें

संसद में खड़े होकर

लम्बा-लम्बा भाषण दें

जनता को महँगा

राशन दें

महँगा पेट्रोल,महँगा डीजल दें

बेबसी दें,लाचारी दें

आज़ादी से ऊब गए हैं लोग

अब आप उन्हें गुलामी दें

बुज़ुर्गों को जीने के लिए

पाँच सौ का डंडा दें

युवाओं को नौकरी की जगह

अपनी पार्टी का झंडा दें

जो लिख रहे हैं,

जो बोल रहे हैं

उन्हें अर्बन नक्सल का ख़िताब दें

पूजीपतियों को खर्च का हिसाब दें

पक्ष वालों को देशभक्ति का दवा दें

विपक्ष वालों को देशद्रोही कह सजा दें

आप देश के प्रधानमंत्री हैं

आप से कौन सवाल करे ?

आप खाएँ , पिएँ , घूमें , मौज करें

पूंजीपतियों को देश की सम्पति

लूट कर ले जाने का रास्ता साफ़ करें

और हमें सवाल करने के लिए माफ़ करें |


Rate this content
Log in