STORYMIRROR

Rominder Thethi

Others

3  

Rominder Thethi

Others

आखिरी पल

आखिरी पल

1 min
15.3K


आखिरी पल हैं

ये मेरी साँसे थम रही हैं

पोंछ लो आँसू

देखो मेरी आँखें नम नहीं हैं

 

साथ तेरे मैं रहूँगा सदा

मौत चाहे हमको कर दे जुदा

मेरी हर निशानी

कहेगी इक कहानी

कैसे गुजारी हमने संग जिन्दगानी

तन्हा ना खुद को कभी पाओगे तुम

तेरे पास मेरी यादें कम नहीं हैं

 

कभी झोंका हवा का बनके आया करूँगा

जुल्फों को तेरी सहलाया करूँगा

तेरे दिल की उदासी को मिटाने 

ख्वाबों में मिलने आया करूँगा

रूहों का नाता है तेरा मेरा

साथ सदा रहते जिस्म नहीं है

 

ये रज़ा थी खुदा की

उसने मुझको तुम से छीना

मैं जीता था तेरे लिये

अब तू मेरे लिये जीना

सात जन्म का है नाता तेरा मेरा

होता यहीं पर खत्म नहीं है

 

आखिरी पल हैं 

ये मेरी साँसे थम रही हैं

पोंछ लो आँसू 

देखो मेरी आँखें नम नहीं हैं।

 


Rate this content
Log in