STORYMIRROR

Mani Aggarwal

Others

3  

Mani Aggarwal

Others

आज की व्यथा

आज की व्यथा

1 min
378

दिन रात मेहनत करके

एक खूबसूरत आशियाना बनाया

नन्हीं किलकारियों के संगीत से

फिर उसको कुछ और सजाया

चहकता देख कर बच्चों को

दिल बाग बाग हो जाता था हमारा

उनकी खुशी को

कायम रखने की कोशिश में

बिता दिया जीवन सारा

सुकून था अपनी जिम्मेदारी को

अच्छे से निभाया हमने

अच्छी परवरिश बच्चों को दे कर

फ़र्ज़ अपना निभाया हमने

बहू के हाथों के खाने का

आनंद अब मिलेगा

पोते-पोतियों के साथ

बुढापा सुकून से गुजरेगा

सौंप दी अपनी

सब कमाई बच्चों को

सोचा इन झमेलों से

जीवन अब तो मुक्त हो

जीवन की सबसे बड़ी

गलती ये ही हो गई

आज अपने ही आशियाने में

अपने ही लिए

कमरे की कमी रह गई

वृद्ध आश्रम में

बेहतर देखभाल आपकी हो जाएगी

हम उम्र लोगो के साथ

जिंदगी मज़े में कट जाएगी

कह कर बच्चों में

जिम्मेदारी अपनी निभा दी

ख्वाहिश सुकून की

एक पल में ही पूरी कर दी।


Rate this content
Log in