STORYMIRROR

Surendra kumar singh

Others

3  

Surendra kumar singh

Others

आज जाने क्यों

आज जाने क्यों

1 min
231

आज फिर जाने क्यों

ढूंढने लगा खुद को तुममें,

पढ़ डाला पूरा इतिहास

तुममें खुद के होने का

तो समझ में आया

ये तो खुद में अविश्वास है

तुममे खुद को ढूंढने का,

अन्यथा हम अलग हो ही कैसे सकते हैं?

शायद हमारी याद

हकीकत में पूरी तरह नहीं बदली है

या हम खुद को बदलने का

एहसास नहीं कर पा रहे हैं

वजह तो स्पष्ट है

इतना दबाव है जड़ता का कि

कि हम खुद को बदलने से यूँ डर रहे हैं

जैसे हम पदच्युत हो रहे हैं।

सच में हमारे लिये हालात

ऐसे पहले तो कभी नहीं थे

चलो आज यकीन करते हैं

कि सुबह हो रही है,

और हम खुद को देख रहे हैं,

इस होती हुई सुबह में,

रक्तिम किरणों में,

सादगी के इंद्रधनुष की तरह।

इस आश्वस्तता के साथ भी

कि पदच्युत नहीं हो रहे हैं

पदभार ग्रहण कर रहे हैं

मनुष्य होने का।


Rate this content
Log in