STORYMIRROR

Ajay Nidaan

Others

4.0  

Ajay Nidaan

Others

आईना

आईना

1 min
199


आईना टूटा ही निकला

तेरी चाहत का

किसे दिखाते अपनी सूरत

क्योंकि

देखने वाले के पास भी

चाहत को देखने की

नज़र चाहिये,


कही वो भी हमें मोहरा

बनाकर सिर्फ इस्तेमाल न

कर ले इस इरादे से

दिल के दरवाजे बंद हैं

मगर अपने ज़मीर की

आवाज़ अभी बुलंद हैं।


Rate this content
Log in