मोहरे हो गये हालात
मोहरे हो गये हालात

1 min

184
ख़ता कर अतीत की
बदनामी को पीछे छोड़ कर
नये वर्तमान की दहलीज को
लाँघ कर बढ़ गया,
वो अपने भविष्य को
सँवारने के लिए,
मगर ऐसे बने इत्तेफ़ाक
मोहरे हो गये हालात
और
वो उन्हीं हालातों
का शिकार है
जो आज की तारीख में
वर्तमान और भविष्य के
दरमियां सवालिया निशान है
उसका अतीत।