आगे कदम बढ़ाना हैक
आगे कदम बढ़ाना हैक

1 min

268
सत्य अहिंसा प्रेम का हमको
घर घर दीप जलाना है,
हमको प्यार जगाना हैं,
हमको प्रेम सिखाना हैं
1.आज़ादी के संकल्पों को
मिलके हम दोहराएंगे
अपनी धरती की माटी को
क्यों न शीश झुकायेंगे
मज़हब की दीवारों को,
तोड़ के बाहर आना है
हमको प्यार...
2.नवनिर्माण करेंगे हम,
नई चेतना लाएंगे
अमीर,गरीब का भेद मिटाकर
आपस में मिल जायेंगे
एक दूजे के साथ में रहकर
आगे कदम बढ़ना हैं
हमको प्यार...
3-मंदिर, मस्जिद,गुरुद्वारो का
अब न झगड़ा होगा
जातिवाद के ताने देकर
अपना रगड़ा होगा
देश के इन ग़द्दारों को
अब मिलकर धूल चटाना हैं
हमको प्यार...