STORYMIRROR

Chandramohan Kisku

Others

3  

Chandramohan Kisku

Others

आदिवासी औरत

आदिवासी औरत

1 min
267

आदिवासी औरत 

पीठ पर बेतरा करती है नयी पीढ़ी 

सर पर ढोती है घर संसार

और जब मर्द 

अपने काम भूल जाते है 

तब वे शेर के पीठ पर बैठकर 

तीर की फला को तेज़ करती है 

तलवार, कुल्हाड़ी और कटारी को 

पत्थर पर घिसते है 

और जाती है लड़ाई की मैदान 

दुश्मनों से लड़ने


Rate this content
Log in