*जिस प्रकार बादल आते हैं और चले जाते हैंI उसी प्रकार जीवन में सुख और दुख आते हैं और जाते हैंI कविता के माध्यम से उन सुख और दुख के पलों को व्यक्त करना बहुत ही अच्छा माध्यम हैI* कवि तो लिखता मन की भाषा, जो दिल से पढ़ता वही समझता है इसकी परिभाषाI
मित्रांशी सामायिक करा