STORYMIRROR

Sumit. Malhotra

Children Stories Inspirational

4  

Sumit. Malhotra

Children Stories Inspirational

हर एक त्यौहार

हर एक त्यौहार

1 min
355

कभी मनाना धनतेरस का त्यौहार, 

कभी छोटी दीवाली का है त्यौहार। 


सब मनाते मिल दशहरे का त्यौहार, 

दिल जीतने करके अच्छा व्यवहार।


हर एक घर में जाकर यारों आओगे, 

जहां अंधेरा वहां पर दीप जलाओगे। 


हर एक त्यौहार मिल मनाना हमको, 

अमीर गरीब का भेद मिटाना हमको। 


मिठाईयाँ खाकर पटाखे भी फोड़ना, 

परंतु सुरक्षित रहकर पटाखे फोड़ना। 


गरीबों के संग ख़ुशी से पर्व मनाओगे, 

सामर्थ्य से मददगार तुम बन जाओगे। 


स्वयं तुम मीठे-मीठे पकवान खाओगे, 

गरीब साथियों को भी जा खिलाओगे। 


धनतेरस दीवाली मिलकर ही मनाओगे, 

हर एक त्यौहार उनके संग ही मनाओगे। 


Rate this content
Log in