ऊंची सोच
ऊंची सोच
1 min
520
बेटे ने मां से कहा- "माँ पप्पू लोग तो पैसे वाले आदमी हैं। पप्पू एक दिन जरूर बड़ा आदमी बनेगा।"
माँ ने जवाब दिया- "बेटा पैसे से कोई बड़ा आदमी नहीं बनता। बड़ा आदमी बनने के लिए ऊंची सोच की जरूरत होती है। ऊंची सोच रखो और मेहनत करो। एक दिन तुम भी जरूर बड़े आदमी बनोगे।"
