Priyanka Saxena

Children Stories Inspirational

4.7  

Priyanka Saxena

Children Stories Inspirational

'तुलना'

'तुलना'

1 min
230


"देखो, शरद जी की बेटी ने एक ही बार में मेडिकल एंट्रेंस क्लियर कर लिया। एक हमारे सपूत को देखो,दूसरे साल‌ भी रह गया।" महेश ने झल्लाकर सीमा से कहा

"सुनिए, इस तरह मानक सैट नहीं किए जाते, हर बच्चे का सीखने का अलग तरीका होता है। किसी का दिमाग किसी विषय में रहता है तो किसी को कुछ और पसंद आता है। दूसरे बच्चों के उदाहरण देकर उसका मनोबल मत तोड़िए। पहले ही आपने जिद कर उसे बायोलाॅजी दिलवाई थी। एक बार उसकी इच्छा जानकर तो देखिए। हो सकता हो अमित की रुचि किसी और क्षेत्र में हो!"


अमित से बात करने पर पता चला कि वह फार्मेसी कर फार्मेसिस्ट बनना चाहता है, मेडिकल में बिल्कुल इंटरेस्ट नहीं है।माता-पिता ने उसकी बातों पर गौर किया, उसका उत्साह बढ़ाया।नतीजतन, अगले साल अमित फार्मेसी के एंट्रेस में टाॅप टेन में आया।



Rate this content
Log in