STORYMIRROR

Akshat Garhwal

Others

4  

Akshat Garhwal

Others

The13th अध्याय 7

The13th अध्याय 7

14 mins
315

ट्रिंग-ट्रिंग.....ट्रिंग-ट्रिंग....ट्रिंग-0ट्रिंग....ट्रिंग-ट्रिंग” कमरे में सुबह-सुबह मोबाइल बज रहा था, काफी देर तक उसे उठाया नहीं गया। कमरे में एलेनोरा कल रात के कपड़ों में ही पेट के बल बिस्तर पर पड़ी हुई थी, उसके पैर बिस्तर से बाहर लटक रहे थे जिनसे अभी तक सैंडिल उतरे नहीं थे। नशे से होश खुलते ही एलेनोरा का ध्यान अपने मोबाइल की बजती रिंग पर गया। यूँ ही पड़े-पड़े उसने वो कॉल उठाया

“हेलो.....” नींद भरी आवाज में उसने कहा

“एलेन! जल्दी से ऊपर आओ” ये हड़बड़ाहट भरी आवाज़ मिस्टर जोस की थी जिसे सुनकर एलेनोरा का सारा नशा उतर गया। उसने जल्दी से शॉवर लिया, कपड़े बदले ओर 15 मिनट में ऊपर पहुंच गई। बाहर ही रोबर्ट खड़ा हुआ था जिसने एलेनोरा को आते हुए देख दरवाजा खोला

“कुछ पता है, क्या हुआ?” एलेनोरा ने जल्दी से पूछ लिया

“नहीं, मुझे तो यहां पर रुक कर तुम्हें लाने को कहा था। बाकी सब अंदर है!” दरवाजे से अंदर जाकर, लॉक करते हुए वो बोला

एलेनोरा ने जल्दी से वो सीक्रेट डोर खोला तो अंदर सभी के चेहरे पर बारह बजे हुए थे। इस लग रहा था कि अभी अभी किसी तूफान से गुजर कर आ रहे थे सभी। एलेनोरा ने उनकी हालत देख कर कुछ भी नहीं कहा, सीधे जाकर उसने सामने वाली कुर्सी पर अपना हक जमाया और सामने की ओर देखने लगी जहां पर दीवार के पास जैक अपना टैब लेकर खड़ा हुआ था, उसने सभी के आते ही एक न्यूज चैनल लगा दिया

“ये आज की फुटेज है पोलैंड के मिलोजाकी के तुकनाजनो की! जहां पर देर रात कल जानवरों के एक झुंड ने 2 परिवार तबाह कर दिए। कोई नहीं जानता वो को से जानवर थे पर लोगों का कहना है कि इस इलाके में एक बहुत ही बड़ा भेड़िया रहता है जो कभी-कभी दिखाई देता है और वो एक बाघ से भी बड़ा और खूंखार है।“ उस रिपोर्टर ने जल्दी से दूर से ही घटना स्थल को दिखाया जिसके आसपास पुलिस लगी हुई थी “ जैसा कि आप देख सकते पूरा का पूरा घर ही तबाह हो गया और पूरा परिवार खत्म हो गया, फॉरेस्ट डिपार्टमेंट वालों का कहना है कि वो जल्दी ही एक सर्च पार्टी जारी करेंगे उस खूंखार भेड़िये की तलाश में ताकि इस बात की पुष्टि हो सके कि आखिर वो को से जानवर था। आगे जानने के लिए देखते रहिये पी एल ओ निवास चैनल, तुकनाजो से ‘मिसी बैरोन’, मियाजाकी!”

चैनल के बंद करते ही मिस्टर जोस का एक सवाल सभी से टकराया

“क्या ऐसा हो सकता हैं कि लोगों की कहानियों का एक जानवर जिंदा होकर सिर्फ उन दो परिवारों को मारे और बाकी को छोड़ दे?” मिस्टर जोस का सवाल जायज था और उसका उत्तर ही इस इन्वेस्टीगेशन को आगे बढ़ा सकता था

“मुझे लगता है ये काम या तो किसी ऐसे का है जिसके पास एक सुपर नेचुरल पावर है जैसे कि हम उस बैंक रॉबरी पर काम कर रहे है या फिर.........?” इथन ने सबसे पहले जवाब दिया पर कुछ संकोच उसकी आवाज़ में था

“ या फिर वो जानवर असल में चोंगयुन हो?” एलेन ने आशंका जताने की कोशिश की जिस पर सभी राजी थे ‘ की हां, इस हो सकता है’। “ पर सवाल अब भी है कि आखिर उसने सिर्फ इन दोनों घरों पर ही क्यों हमला किया?” अब एलेन के इस सवाल पर भी काफी बड़ा राज मालूम पड़ता था।

“हो सकता है इन दोनों घरों में कुछ ऐसा हो जो चोंगयुन को चाहिए हो?.... जहां तक मैंने उसकी इन्वेस्टीगेशन की है उस हिसाब से वो कभी चीन छोड़ कर कहीं बाहर तो गया ही नहीं। वो लोगों को सिर्फ मजे के लिए मारता था, ए सायको किल्लर, जिससे वो खुद को ताकतवर मानता था। तओ अगर वो पोलैंड गया है तो इसका मतलब वो किसी ताकतवर शख्श को ही मारने गया है”

जैक की बात में काफी दम था पर अभी कुछ भी कहना काफी मुश्किल था, सभी अभी इसी बारे में। सोच रहे थे कि

“जैक! हमारे अफसर का भेजा हुआ वीडियो दिखायो” जैक ने मिस्टर जोस की बात मानी और एक दूसरा वीडियो लगा दिया जिसमें पोलैंड के उस हादसे वाले घर की पास से ली हुई जानकारी थी।

वीडियो चालू होते ही दो जले से घर का एक दृश्य सामने आया जिसमे घर पूरी तरह से टूट कर अधजले से हो गए थे। जब कैमेरा पास गया तो दृश्य सच में काफी भयानक था, फर्श पर कुछ मांस के लोथड़े खून के साथ पड़े हुए थे जिन पर किसी बड़े हाँथ जैसे नाखूनों के पंजों सहित निशान थे और साथ ही एक बैल के पैर जैसे भी पर बैल से काफी बड़े। कुछ अधजली फटी सी लाशें इधर-उधर पड़ी हुई थीं जैसे किसी ने उनके शरीर पकड़ कर बहुत ताकत के साथ फाड़ दिए हों। घर से धुंआ से उठ रहा था पर अब वहां पर घर के सिवा सिर्फ एक जमीन का टुकड़ा बच गया था.........................

कमरे में बैठा हर कोई उस नज़ारे से काफी बैचेन हो गया, दुख हुआ कि रातोंरात 2 परिवार तबाह हो गए। सभी ने 2 मिंट का मौन धारण किया और आंखे बंद करके उस परिवार की शांति के लिए प्रार्थना करने लगे। आँखे खुलते ही पीछे खड़े मिस्टर जोस सभी के सामने खड़े हो गए

“वैसे चैनल वालों को हमने ये न्यूज़ नहीं पहुंचने दी कि.......... उन परिवारों के 2 बच्चे गायब है, जिनकी लाशें वहां नहीं मिली!” मिस्टर जोस की इतनी सी बात सुनते ही सभी की आंखे बड़ी हो गयी जैसे कोई बहुत बड़ा रहस्य उजागर हो गया हो

“हो सकता है वो उन बच्चों के लिए ही आया हो?” ईव ने तुरंत ही अपने मन की बात बोल दी

“या फिर उन बच्चों के पास कुछ ऐसा हो जो उसे चाहिए?” इथन अपने ही खयालों में खोया हुआ बोला

“और ये भी हो सकता है कि इन बच्चों के पास भी शक्तियां हो....”

“और वो जानवर कोई और नहीं बल्कि चोंगयुन ही हो, अगर वो किसी तरह अपनी जैसी शक्तियों वालों को ढूंढ पा रहा हो?” एलेन की अधूरी बात को जैक ने पूरा कर लिया।

अब सभी को एक साफ तस्वीर दिख रही थी कि क्या हुआ होगा? सभी जल्दी से एक ही टेबल के पास इकट्ठे हो गए और उनके हाथ में कुछ कागज-कलम थे

“पहली घटना 5 साल पहले डॉ. रुसेव के साथ घटी थी! मैनहट्टन में” जैक ने सामने एक कागज रख कर उस पर ये बात लिख कर एक गोला बना दिया

“दूसरी घटना भी मैनहट्टन में, बैंक की लूटपाट वो भी सब के सामने!” एलेन ने जैक से पेन लेकर पहली घटना से जोड़ते हुए एक लाइन बना कर लिखा और गोला बनाया

“तीसरी घटना पोलैंड के सूच्य रोग में! जो तुकनाजनो से लगभग 50 km. की दूरी पर है। एक बड़े से गढ़े का रातोंरात रात एक समतल जमीन का जंगल बन जाना” इस बार रोबर्ट भी बहुत ध्यान दे रहा था, उसने भी लिखा

“ और आख़िरी... चोंगयुन, चीन में ऐसी जेल तोड़ कर भाग गया जो कि लगभग नामुमकिन था” मिस्टर जोस ने अपनी तरफ से लिख कर उन सब को पन्नों पर आपस में जोड़ दिया। ये वहीं बात सच हो रही थी जिसका अनुमान जैक और एलेनोरा ने पहले भी लगाया था(अध्याय-6)। सारी बात हो जाने के बाद सब वापस अपनी-अपनी कुर्सियों पर बैठ गए और माहौल काफी गंभीर हो गया।

“अब हम क्या करेंगे मिस्टर जोस? अगर ये सब जल्दी ही नहीं रोका गया तो कुछ ही समय में ये सारी बातें जनता के सामने तो आ ही जाएंगी”। रोबर्ट ने थोड़ा परेशान होकर कहा

“हमें कोई रास्ता निकालने ही पड़ेगा, वो भी जल्दी!” मिस्टर जोस उठ कर खड़े हो गए और कमरे में ही यहां से वहां चलने लगे

“अगर हमारी जानकारी पूरी तरह से सही है तो...... चोंगयुन अपनी जैसी शक्तियों वालों को ढूंढ सकता है और वो उन्हें जाहिर सी बात है मरना ही चाहता है..... तो इसका मतलब,,,,,,,!?”

सभी का ध्यान अब पूरी तरह से जैक की तरफ था, वो सुनने को बेताब थे कि उसने क्या निष्कर्ष निकाला है। खास कर मिस्टर जोस क्योंकि वो जितना विश्वास एलेन की सूझबूझ पर करते थे उतना ही विश्वास उन्हें जैक की अक्ल पर भी था

“........ चोंगयुन...... वो शक्तियों को ढूंढता हुआ यहां जरूर आयेगा”

।।।।।।।।।।।।

आज के लिए मिस्टर जोस ने सभी को आराम करने के लिए कह दिया क्योंकि कल का पूरा दिन और रात उनके लिए बहुत सारा काम आने वाला था। इथन, जुलिया और रोबर्ट आज न्यूयॉर्क में हर जगह जाकर अपनी इन्वेस्टिगेशन जारी रखने के लिए निकल चुके थे जिसके एक कारण जुलिया का सारा न्यूयॉर्क भी देखना था। मिस्टर जोस ने बताया था कि जुलिया अगर नक्श औऱ उसमें दी हुई जगह को एक बार देख ले तो उसे वो नक्शा पूरी तरह से याद हो जाता है, हालांकि इस काम में उसे 3-4दिन लग जाते है अगर वो जगह न्यूयॉर्क जितनी ही बड़ी हो तो! जैक सभी के लिए इन पावर्स से रिलेटेड जानकारी निकलने में व्यस्त था। उसने कहा कि वो पूरा का पूरा इंटरनेट ही छान मारेगा चाहे उसके लिए उसे कुछ भी करना पड़े। तो जैक तो उसी सीक्रेट रूम में काम कर रहा था और उसने मिस्टर जोस से कह कर काफी सारे A4 साइज पेपर मंगवा लिए थे...... प्रिंटिंग के लिए।

मिस्टर जोस ने एलेन से सिर्फ इतना कहा कि ‘आज आराम करो क्योंकि कल तुम्हारा ही दिन है’। एलेन ने मना नहीं किया क्योंकि अभी हुए इस हादसे से वो थोड़ा सा परेशान थी और उसके मन में काफी कुछ चल रहा था। उसे इस बात का डर था कि कहीं ये शक्तियां हर जगह उत्पाद ना मचा दें वरना अभी तक तो इनके बारे में कोई खास जानकारी हाथ नहीं लगी थी तो फिर उन्हें रोकने का तो ख्याल भी छोड़ दो। वो पिछले 8 सालों से CIA के लिए काम कर रही थी, जब वो 18 साल की थी तब पहली बार उसने रूस में एक सीक्रेट CIA एजेंट की तरह काम किया था वो भी इसलिये क्योंकि उसी साल एक आतंकवादी के गुट ने पीक्सकिल में हमला किया था जिसमें उन्होंने वहां का बैंक तबाह कर दिया था और साथ ही उस बैंक के हर शख्श को भी जो वहां मौजूद था..........और उनमें से एक एलेनोरा कि माँ भी थीं। उसके बाद से कुछ और समय काम करने के बाद उसकी मुलाकात उस लड़के से हुई जिससे आज एलेनोरा प्यार करती है............मां की मौत के बाद एलेनोरा बहुत कड़वे मिजाज की हो गयी थी, कुछ पागल सी पर ‘उस’ लड़के से मिलने के बाद काफी कुछ बदल गया और फिर सब कुछ अच्छा ही चल रहा था कि वो दोनों अलग-अलग जगहों से होने के कारण दूर से हो

गए...............और आज भी वो उससे मिलने के लिए बेताब है पर एक बार फिर इस नॉकरी के चक्कर में दोनों मिल नहीं पा रहे।

एलेनोरा अपने कमरे की तरफ जा रही थी, क्योंकि आज उसे कोई काम नहीं था वो कारलोस से मिलने की सोच रही थी। अपने कमरे में जाने से पहले उसने कारलोस का कमरा खटखटाया................. अपने खयालों में खोय हुए उसने ये नहीं देखा कि कमरे के दरवाजे के बगल में लगे हुए इलेक्ट्रॉनिक सिम्युलेटर पर लॉक्ड लिखा हुआ था।

“ओफ्फोssssssssss! अब ये कारलोस कहाँ चला गया?” दरवाजे के पास ही खड़े होकर उसने कारलोस को कॉल किया, कुछ देर तक रिंग करने के बाद कारलोस ने कॉल उठा लिया

“(ओह, एलेनोरा! कैसी हो?)” कारलोस ने ऐसे कहा जैसे कुछ असमंजस में हो

“(वो सब छोड़ो, तुम अभी कहाँ पर हो?)” एलेनोरा ने जल्दी से पूछा

“(वो.....आज मेरे दोस्त आ गए थे इसलिये में उनके साथ न्यूयॉर्क से जरा बाहर आया हूँ।)”

“(ओक.....वैसे में आज खाली थी तो मैंने सोचा कि क्यों ना तुम्हारे साथ आज शाम को घूम लिया जाए)” एलेनोरा ने इस बार बड़े ही आराम से कहा

“(सॉरी यार, में तो आज पूरे दिन नहीं यहीं अपने दोस्तों के साथ रहूँगा इसलिए आज तो....!)” कारलोस की आवाज में थोड़ा सा अफसोस झलक रहा था

“( ठीक है, जब आ जाओ तो मुझे बता देना।............ हैव का नाइस डे (Have a nice day)”

“( यू टू)” इतना कह कर कारलोस ने फ़ोन रख दिया।

अब एलेनोरा के पास औऱ कोई चारा ही नहीं था। वो सीधी अपने कमरे में गयी और बाई तरफ लगी स्टडी टेबल पर जाकर बैठ गयी। अब दोपहर के बारह बज चुके थे एलेनोरा ने अब तक तो सारी की सारी इंटरनेट पर उपलब्ध न्यूज़ पढ़ मारी थी जो कि इस तरह के अजीब हादसों से रिलेटेड थीं। न्यूज़ में फिलहाल इस बात को लेकर कोई भी बहुत ज्यादा परेशान नहीं था ना ही इस तरह की अजीब न्यूज़ पर ज्यादा लोगो का ध्यान था। एलेनोरा सोच ही रही थी कि अच्छा हुआ जो CIA ने अपनी ‘पहुँच’ का इस्तेमाल करते हुए मीडिया को सच से दूर रखा हुआ है पर अब हमें जल्दी से इस सब का एक तोड़ सोचना पड़ेगा वरना कोई भी नहीं जानता कि आगे ये शक्तियां को से उत्पाद मचाने वाली है।

अपनी कुर्सी से उठते हुए एलेनोरा को अपने बॉयफ्रेंड का ख्याल आया, उसने अपना स्मार्टफोन निकाला और उसे कॉल करने ही वाली थी कि................”ट्रिंग-ट्रिंग...” सामने से उसी का कॉल आ गया

“हैलो डार्लिंग। मैं अभी तुम्हें ही कॉल करने वाली थी” एलेनोरा ने चेहरे पर बड़ी सी स्माइल के साथ कहा

“ओहssssssss आज काम की छुट्टी थी क्या?” उस लड़के ने थोड़ा मजे लेते हुए पूछा

“हाँ, ऐसा ही समझ लो। वैसे भी न्यूयॉर्क में काम करने की अभी मुझे आदत नहीं है ना इसलिए मेरे बॉस ने आज की छुट्टी दे दी है”

“मैं भी काम से आज जल्दी ही छूट गया और क्योंकि मैं घर में अकेला था तो मैंने सोचा कि तुम्हें फ़ोन कर लेता हूं। वैसे कैसा लग रहा है वहां? कोई दोस्त बन की नहीं.......” आखिरी के शब्द कहते हुए उस लड़के की आवाज में कुछ हंसी भी शामिल थी

“हाँ यार, बना ना!” एलेनोरा ने थोड़े गंभीर स्वर में कहा “ उसका नाम कारलोस है, बहुत ही अच्छा लड़का है और एक और बात..........’तुमसे कहीं ज्यादा हैंडसम भी है” अपने बॉयफ्रेंड को जलाने के लिए उसने ये कहा

“हाँ जी, अब तो आपके लिए सभी हैंडसम ही होंगे, पर मैडम ये ना भूलना की हमारे आसपास भी बहुत परियां घूमती है”

एक दूसरे को आपस में इस तरह छेड़ना दोनों को बेहद पसंद था, वे आपस में खिलखिला कर हंस पड़े।

“पर सच कहूँ तो आज तक तुम जैसी लड़की कहीं नहीं मिली जो मुझे समझ सके। और इतना प्यार भी मुझे कभी महसूस नहीं हुआ............ये दूरियां भी कभी कभी मुझे अच्छी लगती है”

“व्हाईssssssssss” एलेनोरा ने लंबा सुर लगा दिया

“वो इसलिये क्योंकि जितना समय मैं तुमसे दूर हूँ, ये कमबख्त इश्क है कि बढ़ता जा रहा है”

“यार इतनी हिंदी तो मुझे समझ नहीं आती, यूज़ सम इंग्लिश एव्री नाउ एंड देन )”

“ओके मिस एलेनोरा!” उसने बहुत ही प्यार के साथ कहा

“चलो अब जब तुम इतनी फ्री ही हो तो क्यों न अपनी पूरी जर्नी मुझे बताओ, न्यूयॉर्क की!”

“व्हाई नॉट? ” एलेनोरा ने मुस्कुराते हुए कहा

बातों में वो दोनों इतना मगन हो गए कि उन्हें समय का पता ही नहीं चला। 12 बजे की कॉल शुरू हुई थी तो दोपहर के 3 बजे तक चली, अपना खाना-पीना छोड़ कर एलेनोरा फ़ोन पर लगी हुई थी और उसका तो जैसे बोलें रुक ही नहीं रहा था। उसने सब कुछ बताया कि कैसे वो यहां आयी, न्यूयॉर्क में कहां- कहाँ घूमा और ये भी की कारलोस के साथ उस रात शराब के नशे में किस तरह एक पूरी फूड स्टाल खाली कर दी थीं। आखिरकार वो लड़का खुद ही बोला

“बस यार बस! कितना बोलती हो, इतना कभी हमें याद कर लेतीं तो आज हम दोनों साथ में होते” मजाकिया स्वर में उसने कहा

“तो ठीक है, अब से में तुम्हें इतना याद करूंगी की तुम्हारी हिचकियां बंध जायेंगी” एलेनोरा ने हंसते हुए कहा “ अच्छा ठीक है अब रखती हूं, काफी लाते हो रहा होगा तुमको”

“वेल...... गुड नाईट एलेन ” इतना कह कर लड़के ने कॉल रख दी। उसके बाद जो एलेन ने मोटेल के किचन से खाना मंगवाना शुरू किया तो फिर वो ना रुकी उल्टा मोटेल वालों ने ही उससे कहा दिया “बस करो मैडम! अब तो सिर्फ पानी ही बचा है, कहीं वो भी मत पी जाना वरना यहाँ तो अकाल ही पड़ जाएगा”!

अगली सुबह जब सभी लोग अपने इन्वेस्टिगेशन रूम में पहुंचे तो दरवाजा खोलते ही उनके कदमों में उड़ते हुए पेज आन पड़े। पूरे कमरे में पेज ही पेज बिखरे पड़े थे, सभी ने यहां-वहां देखा; जमीन पर पेज, टेबल पर पेज......हवा में उड़ते पेज तो दीवार पर चिपके पेज! जहां तक नजर जाती वहां तक सिर्फ प्रिंटर से उड़े हुए पेज ही दिख रहे थे और आखिर में कंप्यूटर के पास पेजों का एक बड़ा सा ढेर पड़ा हुआ था।

“ये क्या हाल बना रखा है कमरे का? और ये जैक कहाँ चला गया?” जुलिया ने आश्चर्य से मोह फाड़ते हुए कहा और सभी उन पेजों को उठाने लगे

“ये बात तो मिस्टर जोस ही बता पाएंगे। जब वो आये तो पूछ लेना” इथन ने चेहरे के कोने से मुस्कुराते हुए कहा

सारे के सारे पेज़ इकट्ठा करने के बाद उन्हें ‘पपरवेट’ से दबा कर टेबलों पर रख दिया, यही कुछ हजार पेज होंगे अब बस वो आखिरी का ढेर रह गया था। इस बार भी जुलिया सबसे आगे जाकर वो पेपर समेटने लगी तभी वो सारे पेपर उछल कर पूरे कमरे में फैल गए। जुलिया की चीख निकल गयी सभी का ध्यान उसी ओर चला गया पर इससे पहले की कोई वहां जुलिया के पास जाता वाहन पर उस ढेर में से एक शख्श निकला! जिसे देख कर जुलिया दीवार से चिपक चुकी थी, उस की आंखे लाल और चेहरा बिना किसी हाव-भाव का लटका हुआ था

“मुझे वो कहानी मिल गयी!” अचानक ही उसका वो लटका हुआ चेहरा खिल उठा, वो जैक ही था जिसकी नींद न पूरी होने के कारण आंखे लाल हो गईं थी और चेहरा बेढंगा! वो काल के ही कपड़े पहन हुआ था और उसके सर पर एक पिज्जा का टुकड़ा चिपका हुआ था

“ये क्या हालत बना रखी है तुमने। और तुम काल से ही यहां हो?” एलेनोरा ने उसके सर से पिज्जा का टुकड़ा उठा कर कचरे के डिब्बे में फेंक दिया

सभी उसके पास इकट्ठे हो चुके थे और उसके हाथ में थामे एक कागज के बंडल को देख रहे थे जो कि स्टेपलर से अटैच्ड थे

“मुझे इन शक्तियों का राज पता चल गया, मुझे........प....ता......!” बोलते बोलते जैक बेहोश हो गया और सभी उसे तुरंत बाहर लेकर मेडिकल वार्ड की तरफ दौड़े...............


आखिर जैक को किस तरह का सबूत मिला था? क्या उसने शक्तियों का असली केंद्र पता लगा लिया? अब आगे एलेनोरा की टीम क्या करेगी? पोलैंड से निकले वो दो बच्चे इस वक्त कहाँ होंगे और उन पर हमला करने वाला क्या चोंगयुन ही था?

जानने के लिए जुड़े रहिये मुझसे क्योंकि अगला भाग बहुत ही रहस्मयी होने वाला है। तब तक के किये अलविदा।



Rate this content
Log in