स्वयँ से प्यार करे ...
स्वयँ से प्यार करे ...
अगर करोना वायरस को हराना है !!
खुद को करोना वायरस से बचाने के लिए अपनाए मन्हामृत्यंजय मन्त्र का सुरक्षा घेरा। हवन समिधा से घर का वातावरण पवित्र और जीवाणु मुक्त करे।सादा -सरल भोजन कर जीव हत्या से बचें और जिन मांसाहारी लोगों ने मासांहार द्वारा अपने पेट को कब्र बनाकर रखा और कई निर्दोष जानवरों की बली दी
केवल अपनी श्रद्धा और जिव्हा स्वाद के लिये उनके द्वारा ख़ासकर उन मृत जीवों को श्रद्धांजलि दी जाये “शाकाहार “अपना कर और प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग करे और
सबसे पहले स्वमँ और फिर समाज की रक्षा करने हेतु ......
“स्वयँ को घर में रखकर “
अपना अमूल्य योगदान दें। यदि आप ही जिन्दा नहीं होंगे तो समाज कैसे बचेगा ।आप इस देश के लिये परिवार के लिये बहुत क़ीमती है ।स्वयँ को छोटी सी लापरवाही से मरने ना दे ना ही आपके अपनों को ..
स्वयँ को सुरक्षित करे दूसरों से दूरी बनाकर ।
घर में यदि प्यार और स्वयँ की पत्नी का सम्मान रखते हुऐ बच्चों के साथ प्रेम से रहेंगे तो यक़ीन मानिए आपको अपने आप से और अपनों से अगाध प्रेम हो जायेगा ।
