स्वप्न यात्रा💫👽🛸
स्वप्न यात्रा💫👽🛸
एक बार की बात है। एक बच्चा था जिसका नाम शनि था। जोकि महाराष्ट्र के मुंबई शहर में रहता था। वह मुंबई नेशनल पब्लिक स्कूल में पांचवी कक्षा में पढ़ता था। वह बहुत ही शरारती लेकिन बहुत ही बुद्धिमान था। वह जितना बुद्धिमान था उससे कहीं ज्यादा शरारती था वह हमेशा लड़ाई झगड़े और गैजेट्स वाली मूवी देखना पसंद करता था उसे खिलौनों में कार हेलीकॉप्टर, स्पाइडर-मैन स्टैचू तरह-तरह के हवाई गैजेट्स पसंद थे। वह कभी अपने माता-पिता से खिलौने या गैजेट्स आदि की डिमांड नहीं करता था। बल्कि वह खुद तरह-तरह के खिलौने बनाने का बनाने का प्रयास करता रहता था। एक दिन वह आकाश यात्रा के बारे में सोच रहा था और उसने देखा कि वह एक बड़े से मैदान में खड़ा है खड़ा है और वहां पर और वहां पर एक लाल रंग का बड़ी-बड़ी आंखों वाला एक अजीब सा प्राणी खड़ा है। जिसके हाथ में एक रिमोट है। पहले तो वह उसे देखकर डर गया लेकिन वाह लाल मुंह वाला इंसान उसे देख रहा था उसने कहा तुम सनी होना शनि और घबरा गया।
उस लाल मुंह वाले प्राणी ने सनी से कहा डरो मत मैं तुमसे दोस्ती करना चाहता हूं मैं दूर देश से आया हूं वह देश आसमान में है तुम्हें आकाश यात्रा बहुत पसंद है ना लाल मुंह वाले प्राणी ने शनि से कहा। सनी आओ मेरे पास आओ मैं तुम्हें आकाश की अर्थात र्स्पेस की यात्रा कराऊं। डरो मत मेरा नाम चूचू है आओ मेरे उड़न डिश में बैठो फिर क्या था शनि खुश हो गया उड़न और उसने देखा कि उड़न देश में बहुत सारी बटन बनी हुई थी जो कि लाल पीली हरी नीली रोशनी से जगमग आ रही थी अब उसे आनंद आने लगा था। उसने लाल रंग का बटन दबाया उसमें से एक मधुर संगीत निकला फिर उसने हरा बटन दबाया तो पानी की बौछार आने लगी उसके बाद उसने पीला बटन दबाया उसमें से आग निकली फिर वह नीला बटन दबाने वाला था तभी चू चू ने उसे कहा रुको इसे नहीं दबाना इससे मेरी उड़न डिश स्वचालित हो जाती है।
रुको जैसे जैसे मैं कहूंगा वैसे करना शनि , चू चू ने कहा नीला बटन दबाओ और गियर को दाएं दिशा में एक साथ घुमाओ, जैसे ही शनि ने नीला बटन और गियर बाई साइड किया वैसे ही उड़न दिस डिश उड़ने लगी ।अब चूचू बोला ,सनी तुम सीट से उतर जाओ और मुझे उड़न डिश चलाने दो चूचू ने शनि को पूरे आकाश की सैर कराई सनी ने सुंदर सुंदर पक्षी सूर्य और अनेक प्रकार के तारे देखें तारे कभी आसमान में बादलों में उड़ते हुए शनि को बहुत अच्छा लग रहा था शनि का सपना पूरा हो रहा था उसे हमेशा लगता था कि वह आसमान की सैर करें उसने आसमान से पृथ्वी को देखा जो कि उसे बहुत ही प्यारी लग रही थी छोटे-छोटे इंसान छोटी छोटी इमारतें यह नजारा उसे बहुत ही प्यारा लग रहा था।
तभी उसे किसी ने आवाज दी, सनी उठो और उसने देखा कि सामने मम्मी खड़ी हैं ।तो उसे समझ में आया की मैं सपना देख रहा था। यह थी मेरी स्वप्ना यात्रा। और क्या हुआ है रात में सोने के लिए अपने बिस्तर पर गया तो उसने अपनी खिड़की के बाहर चूचू को खड़ा देखा और चू चू ने हाथ हिलाया और कहां शनि मैं एक लाल एलियन हूं .मैं मंगल ग्रह से आया हूं। मैं तुम्हारा मित्र बनना चाहता हूं ।तुम जब मुझे बुलाओगे तो मैं हमेशा तुम्हारे पास आऊंगा क्योंकि तुम्हें आसमान की सैर करना पसंद है। चूचू बोला! शनि अब मैं चलता हूं तुम्हारी स्वप्न यात्रा पूरी हुई ,हम फिर से एक यात्रा पर जल्दी ही मिलेंगे और चूचू को टाटा करते हुए शनि की आंखों में आंसू आ गए और शनि ने कहा चूचू दोस्त हम फिर मिलेंगे और मेरी स्वप्न यात्रा बहुत ही यादगार और बहुत ही रोमांच भरी थी। यह थी मेरी स्पेस यात्रा विद लाल एलियन, शनि मुस्कुराया और अपनी आंखें बंद कर एक नई स्पेस यात्रा पर चला गया।
