सुपर पावर
सुपर पावर
अक्षत को बड़ी गौर से टीवी पर कार्टून देखते उसके मामा ने अनायास उससे पूछा,"अच्छा अक्षत बताओ इन कार्टून कैरेक्टरो की तरह यदि तुम्हे भी सुपर पॉवर मिल जाए तब तुम उससे क्या करोगे?"
"मैं उससे एक बड़ा घर बनाऊंगा,और अपने लिये नए कपड़े ,खिलोने आदि चुटकी बजाते ही पा लूंगा।" अक्षत चहकते हुए बोला।
उसकी बात सुन तब मामा बोले,"पर बेटा ये सब चीजें तो तुम अच्छी पढ़ाई कर खूब सारा पैसा कमाकर भी ला सकते हो।फिर इन सब के लिए भला तुम्हे सुपर पॉवर की क्या आवश्यकता है?"
मामा की बात ने अब अक्षत को अचरज में डाल दिया।फिर कुछ पल उनकी ओर निहार वो अपने मामा से बोला,"मामा अगर आप को ये पॉवर मिल जाए तब आप क्या करेंगे।"
"तब मैं उससे आपसी रिश्तों के सारे बैर भाव मिटा दूंगा,जिससे सारे इंसानी रिश्ते फिर स्नेह पा खिल उठेंगे।मैं लोगो के मन मे अपनो के ही लिए उपजी गलत सोच बदलने की कोशिश करूंगा।क्योकि ये काम अन्य कामो से अधिक कठिन है।"
आपसी मनमुटाव के चलते कुछ समय पहले,अपने मायके जा चुकी। उसकी पत्नी की तस्वीर देखते हुए वह बोला।
