STORYMIRROR

Chetan Chakrbrti

Others

2  

Chetan Chakrbrti

Others

सिख

सिख

1 min
282

कुछ लोग होते है जो चोट खा कर चलना सीखते है और कुछ लोग होते है जो दूसरों के चोट से सावधान रहते है।


आज मैं अपने प्रेरणा की बात करूँगा। समाज में एक नहीं बहुत से ऐसे व्यक्ति मिलेंगे जो नित नए चीज सिखलाते रहते है। मैं भी खुद के समय की बर्बादी ऐसे ही करता रहता था।


लेकिन अपने परिवार समाज के लोग को देख कर यह महसूस हुआ कि कैसे समय का सदुपयोग करना चाहिए। आज मैं जो कुछ भी हूँ उसका आभार समस्त पारिवारिक सदस्य तथा समाज का धन्यवाद करता हूँ।


Rate this content
Log in