सास-बहू
सास-बहू
1 min
105
आज फिर से अचानक पड़ोसी के घर से सास-बहू के जोर-जोर से बातें करने की आवाजें सुनाई देने लगीं। दो महीने पहले भी ऐसी ही आवाजें सुनाई दे रहीं थी। पड़ोसियों ने बताया- "आवाजें वही हैं। बस प्रेम में अंतर आया है। पहले जहाँ बहू कहा करती थी "आप क्यों करेंगी माजी? मैं कर लूँगी।" अब बहू कह रही है "आप ही करेंगी मैं क्यों करूँ।"
"यानी सम्मान और शालीनता की विदाई हुई है और अशिष्टता का गृह प्रवेश ।"
"सही कहा।"
