राजू की जिज्ञासा
राजू की जिज्ञासा

1 min

3.0K
रामनवमी का दिन था। राजू के मम्मी और पापा भगवान श्रीराम की पूजा कर रहे थे। राजू के मन में बार-बार यह सवाल उठ रहा था कि आखिर रामनवमी क्यों मनाई जाती होगी ? पूजा के बाद राजू पिताजी से पूछ ही बैठा- "पिताजी रामनवमी का त्यौहार क्यों मनाते हैं ?" पिताजी ने राजू को गोद में उठाकर कहा- "बेटा ! आज भगवान राम का जन्म हुआ था। इसीलिए रामनवमी का त्यौहार मनाया जाता है।" राजू की जिज्ञासा का समाधान हो चुका था।