राधा कृष्ण
राधा कृष्ण
राधा:/ तेरे जीवन की डोर मेरे संग बंधी हैं कान्हा तू है मेरा मैं हूँ तेरी मोहना, हैं प्रेम मुझें तुझसे है प्रेम तुझें मुझसे यहीं विश्वास हमारा जन्मों जन्म तक रहेगा साथ कान्हा।
कृष्ण:/ अटूट विश्वास अटूट बन्धन प्रेम का राधिका हैं,अनमोल यह मेरा तेरा जीवन राधे , नहीं कोई फिर इस जीवन मे मेरे हूँ मैं तेरा है तू मेरी राधे।
राधा:/ सुन कन्हायीं रख दूँ तेरे हाथों में मेरा हाथ थाम ले मुझें बाहों में तू अपनी है राधा की रीत मोहना हो थारी बस निर्मल अनंत जीवन मे।
कृष्ण:/ मेरे प्रश्न का उत्तर हैं राधा तू ,मेरी जीवन का गहना है राधा तू, तू मासूम भोली भाली मेरी राधा प्यारी।
